-पहले दिन के खेल में चेनारी ने बक्सर को दी मात
बक्सर खबर। सामाजिक कार्यकर्ता शहीद शशि यादव की स्मृति में 18 वें स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन मंगलवार को किला मैदान में किया गया। इसका शुभारंभ कृष्णानंद सिंह उर्फ छोटे सिंह ने बैलून उड़ाकर किया। साथ ही खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और शशि यादव को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अनेक सामाजिक लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।
सभी ने एक मिनट का मौन रख अपने दौर के जाबाज युवा नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की। खेल प्रारंभ होने से पूर्व युवा नेता दीपक यादव ने सभी आगंतुकों का अभिनंदन किया। पहले दिन के खेल में चेनारी कैमूर व बक्सर की टीम में रोचक मुकाबला हुआ। लेकिन चेनारी की टीम ने 2-1 के अंतर से बक्सर को मात दे दी। दीपक ने बताया दूसरे दिन का खेल खैराबाद आजमगढ़ और पटना की टीम के मध्य होगा।
इसमें जो विजयी होगा। उसका मुकाबला फाइनल मैच में चेनारी टीम के साथ होगा। शहर के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नियम तुल्ला फरीदी, रेडक्रास के सचिव श्रवण तिवारी, हिटलर कुशवाहा, विरेन्द्र यादव, राहुल यादव, राजु ठाकूर, प्रमोद कुमार सिंह, अखिलेश मंडल, अजहर खान, चंदन यादव, सरफराज सैफी, विश्वा यादव, राजकुमार यादव, बबलू कुमार, क्षितिज, नंदन यादव समेत अनेक लोग कार्यक्रम में हुए।