नागेश्वर नाथ मंदिर पर लगता है शिवरात्रि का मेला

0
94

-आस-पास के गांवों से पहुंचते हैं हजारों की संख्या में श्रद्धालु
बक्सर खबर। सदर प्रखंड के रामोबरिया गांव में स्थित नागेश्वर नाथ महादेव के मंदिर पर शिवरात्रि के दिन मेला लगता है। शहर से दूर ग्रामीण परिवेश का मेला। स्थानीय लोगों के लिए बहुत खास है। यहां के रहने वाले शिवम सिंह बताते हैं। यह पारंपरिक मेला है। पुरखों के जमाने से लगता चला आ रहा है।

मंदिर के अंदर विराजमान भगवान शिव का ज्योतिर्लिंग

नागेश्वर महादेव स्थान पर दहिवर, मझरियां, दलसागर, छोटकी व बडकी कोठियां, दुधारचक, बडका गांव, हितनपड़री आदि गांवों से हजारों की संख्या में लोग आते हैं। भगवान शिव की आराधना करते हैं। पूरे दिन यहां खचाखच भीड़ जमा रहती है। शिवरात्रि के दिन का नजारा देखने लायक होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here