हैरान करने वाली तस्वीर : सब्जी के खेतों से मिले शराब के डब्बे

0
682

– दो दर्जन से अधिक भट्ठियों को पुलिस ने किया ध्वस्त, तीन हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट
बक्सर खबर। कोलिया ताल, जहां की उर्वरा भूमि पर सब्जी की खेती होती है। किसानों के लिए यह भूमि वरदान साबित होती रही है। लेकिन, सोमवार को यहां से तस्वीर सामने आई वह हैरान करने वाली है। पता चला सिमरी इलाके की पुलिस रविवार को ही इस इलाके में छापामारी करने गई थी। करीब दो दर्जन की संख्या में शराब की भट्टियों को देख पुलिस खुद भौचक हो गई थी। इस दौरान पुलिस ने सभी भट्ठियों को ध्वस्त करने के साथ ही वहा से मौजूद तीन हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब को विनष्ट कर दिया।

जबकि भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए। बताया जाता है कि पुलिस को ऐसी सूचना मिली थी कि कोलिया ताल में बड़े पैमाने पर शराब का निर्माण किया जा रहा है। पुलिस ने तत्काल एक टीम गठित कर कोलिया ताल इलाके में छापेमारी शुरू की। सैकड़ों एकड़ में फैले इस कोलिया ताल में जगह जगह शराब की भट्ठिया सुलग रही थी। पुलिस ने सभी भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान वह सैकड़ो प्लास्टिक के डब्बे समेत कई अन्य उपकरण बरामद किए।

गौरतलब है कि कोलिया ताल थाना तथा सड़क मार्ग से दूर एकांत व शांत क्षेत्र में स्थित है। जिस कारण वहा कभी पुलिस टीम नहीं पहुंचती है। जानकारों का कहना है कि यही कारण है कि शराब तस्करों द्वारा इस जगह को अपने कारोबार के लिए मुफिद माना जा रहा है। पूछने पर अधिकारियों ने बताया जांच शुरू हो गई है। उन लोगों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। जो इस कारोबार में लिप्त रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here