इंटर की परीक्षा में जूता-मोजा व मोबाइल वर्जित

0
662

-एक फरवरी से शुरू हो रही परीक्षा, 23 हजार छात्र-छात्राएं होंगे शामिल
बक्सर खबर। इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से प्रारंभ हो रही है। कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के लिए गुरुवार को डीएम अमन समीर ने बैठक की। सभी अधिकारियों को बताया गया। जिला में कुल 28 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 23302 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम 09:30 बजे पूर्वाहन से 12:45 बजे एवं द्वितीय पाली अपराह्न 01:45 बजे से 05:00 बजे तक। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 10 मिनट पहले केन्द्र में प्रवेश लेना आवश्यक होगा।

साथ ही केन्द्र पर किसी का जूता-मोजा पहनकर आना वर्जित है। अन्यथा परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। केन्द्र में प्रवेश के समय गेट पर तलाशी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाएगी। कदाचार मुक्त संचालन के मद्देनजर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों तथा अन्य पदाधिकारियों, केन्द्राधीक्षकों की ब्रीफिंग में डीएम ने कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। जैसे किसी भी विक्षक को कक्ष के अंदर मोबाइल के प्रयोग की अनुमति नहीं होगी। उपस्थित सभी केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त स्टैटिक, गश्ती दण्डाधिकारी एवं प्रेक्षकोगणों को परीक्षा के सफल संचालन के मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

-बैठक में शामिल पदाधिकारी व केन्द्राधीक्षक

परीक्षा अवधि में मीडियाकर्मियों का प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेगा। परीक्षा केन्द्र के भीतर केन्द्राधीक्षक के सहयोग हेतु जो भी शिक्षक, सुरक्षित वीक्षक या अन्य कर्मी उपस्थित रहेंगे, परीक्षा के दौरान वे अपने पास मोबाइल फोन नहीं रखेंगे और अपने निर्धारित स्थान से हटकर परीक्षा-कक्ष में या अन्यत्र भ्रमण नहीं करेंगे। मोबाइल ऐप से प्रतिदिन भेजने वाले मात्र एक कम्प्यूटर जानकार कर्मी/कम्प्यूटर शिक्षक को ही परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल रखने की अनुमति दी जाएगी जो केन्द्राधीक्षक के नियंत्रण में किसी एक स्थान में बैठकर उसका उपयोग करेंगे। परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र एवं उपस्थिति पत्रक पर सटे फोटो से परीक्षार्थी का मिलान अवश्य कर लेने का निदेश दिया गया कि वही परीक्षार्थी परीक्षा दे रहा है अथवा नहीं और इसे सुनिश्चित करना वीक्षक का दायित्व होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here