बक्सर खबर। तिलकराय हाता ओपी के मानिकपुर गांव में पहुंचा सुनील पांडेय नाहक ही मारा गया। सिमरी खैरा पट्टी का रहने वाला सुनील अपनी मां को लेने के लिए मानिकपुर गांव गया था। मां निर्मला देवी को लेकर वह वापस लौटने ही वाला था। तभी गांव के दो पक्षों के बीच गोलीबारी होने लगी। उसके मामा जोगेश ठाकुर घर के पास दलान में खड़े थे। वह भी पास में चला गया। दो पक्ष के लोग अपने-अपने ठिकाने से गोली चला रहे थे।
इतने में एक गोली उसके मामा जोगेश ठाकुर के बाजू को छूती हुई निकल गई। इसी बीच दूसरी गोली उसके गले में आ लगी। मौके पर ही सुनील पांडेय पुत्र रामजी पांडेय की मौत हो गई। घटना स्थल पर ग्रामीण एसपी को बुलाने की मांग कर रहे हैं। गांव में तनाव व्याप्त है। इस बीच डीएसपी डुमरांव केके सिंह वहां पहुंच गए हैं। सूचना है कि परिजनों ने किसी का नाम इस हत्या में अभी नहीं लिया है।
क्रिकेट को लेकर हुआ था विवाद
बक्सर। ग्रामीण सूत्रों ने बताया मंगलवार को गांव के ही विष्णु शंकर राय और योगेश ठाकुर के परिवार के बीच क्रिकेट को लेकर विवाद हुआ था। बुधवार को यह तनाव इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष से गोली चलने लगने। गांव वालों के अनुसार लगभग 25 चक्र गोलीबारी हुई। गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया। क्योंकि इस विवाद की वजह से नाहक एक युवक बली चढ़ गया।
दो दिन पहले शादी में मां गई थी मानिकपुर
बक्सर। सुनील की मां निर्मला देवी दो दिन पहले अपने मायके मानिकपुर गई थी। वहां सोमवार को भाई जोगेश ठाकुर के घर में शादी थी। वहां से वापस गांव आने के लिए उन्होंने अपने घर सूचना भेजी। जिन्हें लेने के लिए यह युवक वहां गया था। इसी बीच ऐसी अनहोनी हो गई।