‌‌‌अतिक्रमण अभियान के विरुद्ध धरने पर बैठे ज्योति चौक के दुकानदार

0
737

-शनिवार को शुरू होना था अभियान, 243 अतिक्रमण की हुई है पहचान
बक्सर खबर। सिंचाई विभाग की जमीन पर कुल 243 लोगों ने अवैध कब्जा जमा रखा है। यह हाल है बड़ी नहर का। जो नया बस स्टैंड से होते हुए नाथ बाबा घाट तक जाती है। इसको लेकर प्रशासन ने नोटिस जारी किया है। शनिवार को अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू होने वाली है। इससे ठीक एक दिन पहले ज्योति चौक दुकानदार संघ के बैनर तले शुक्रवार को धरने की शुरुआत हो गई है। प्रदर्शनकारियों का साथ देने के लिए डुमरांव के सीपीआई विधायक अजीत कुशवाहा भी शाम के वक्त लोगों के साथ बैठे दिखे।

प्रदर्शनकारियों का कहना है, हमारी पांच सूत्री मांग है। जिसके लिए यह अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है। हम लोग परेशान हैं। नगर परिषद ने हमें दुकान आवंटित की है। उसका किराया भी जमा होता है। लेकिन, सिंचाई विभाग और नगर परिषद की खींचतान के मध्य हम लोग परेशान हो रहे हैं। हमारे परिवारों की जीविका इससे चलती है। हमने अपनी मांगों की सूचना जिला प्रशासन, नगर विकास विभाग को इसकी सूचना दी है।

हालांकि दुकानदारों का जो भी पक्ष हो। लेकिन, नहर किनारे अवैध अतिक्रमण का सिलसिला बहुत पुराना है। जिसका लगातार विस्तार हो रहा है। कब्जा करने वाले सिर्फ सड़क के किनारे ही नहीं नहर के अंदर तक काबिज हो चुके हैं। धरने के दौरान जारी प्रेस बयान के अनुसार मौके पर अजय कुशवाहा पूर्व जिलाध्यक्ष छात्र राजद, संजय सिंह, रामाशंकर सिंह, खुर्शीद आलम, अमित कुमार, मनोज कुमार आदि लोग मौके पर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here