नियमों की अनदेखी करने वालों की दुकानें होंगी बंद

0
749

कोविड की जांच व टीकाकरण पर प्रशासन का जोर
-11 को पुलिस वालों के लिए लगेगा विशेष शिविर
बक्सर खबर। कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रशासन सख्त रुप अपनाने की तैयारी में है। बुधवार को जिलाधिकारी अमन समीर, पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह आदि ने इस सिलसिले में महत्वपूर्ण बैठक की। स्थिति नियंत्रण में रहे। इसके लिए जांच एवं टीकाकरण अभियान को तेज करने की बात कही गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जिलाधिकारी को बताया फिलहाल 68 जगह जांच और टीकाकरण किया जा रहा है। जिसे बढ़ाकर 75 किया जाएगा।

वहीं डीएम ने सभी को सचेत करते हुए कहा। अन्य प्रदेशों में संक्रमण ज्यादा है। बड़ी संख्या में लोगों के लौटने की सूचना मिल रही है। इस लिए जरुरी है, स्टेशन सहित अन्य जगहों पर जांच का उचित प्रबंध हो। उन्होंने सार्वजनिक परिवहन और बाजार में भीड़ को लेकर सख्ती बरतने का निर्देश दिया। अगर दुकानदार नियमों का पालन सही ढंग से नहीं करते पाए जाएंगे। तो उनकी दुकान बंद की जा सकती है।

बैठक में उपस्थित विभागीय अधिकारी

एसपी ने अपने संबोधन में कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल वैक्सीनेशन निश्चित रूप से करवा लें। पुलिस बल के लिए 11 अप्रैल को बक्सर मुख्यालय में विशेष शिविर भी आयोजित होगा। प्रशासन ने लोगों से अपील की, मास्क अनिवार्य रूप से पहनने के साथ-साथ सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखें। 45 वर्ष से ऊपर आयु वाले लोग अपने नजदीक के अस्पताल जाएं और वैक्सीन जरुर लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here