एक दिन के अंतराल पर दो पालियों में खुलेगी दुकानें

0
6126

-वीडियो में आप सुन सकते हैं जिलाधिकारी के निर्देश
बक्सर खबर। गृह विभाग के निर्देश पर कुछ दुकानों को खोला जाना है। इसका निर्णय प्रशासन को लेना था। आज शनिवार को जिलाधिकारी अमन समीर ने प्रेस वार्ता के दौरान इस बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया, सप्ताह में छह दिन दुकानें खुलेंगी। रविवार को बंदी रहेगी। लेकिन, वह बंदी राशन और दवा दुकानों पर नहीं लागू होगी। इलेक्ट्रानिक्स गुड्स, मोटर पार्टस व भवन निर्माण की जो दुकानें खुलनी हैं। वे एक दिन के अंतराल पर चलेंगी।

बाजार में भीड़ न हो। इसके लिए उसे भी दो पालियों में बांटा गया है। जैसे सुबह 8 से 12 तक पहली पाली एवं 12 से अपराह्न 4 बजे तक दूसरी पाली। डीएम के अनुसार आटो मोबाइल की दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुलेंगी। पार्टस पहली पाली में टायर व मरम्मत आदि दूसरी पाली में।

इसी तरह इलेक्ट्रानिक्स की दुकानें मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को खुलेंगी। पहली पाली में मोबाइल, कम्प्यूटर,  यूपीएस, बैटरी ( मरम्मत सहित) एवं दूसरी पाली में कुलर, पंखा, एसी वगैरह। डीएम ने कहा सभी लेनदेन व व्यवसाय करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान देंगे। साथ ही डिजीटल पेमेंट को बढ़ावा देंगे। अगर लापरवाही उजागर हुई तो आपकी दुकानें बंद करा दी जाएंगी। विस्तार से जानने के लिए आप यहां वीडियो देख सकते हैं।  गेराज व वर्कशॉप रविवार को छोड़कर प्रत्येक दिन  11:00 से 4:00 के बीच खुलेंगे। किताब की दुकानें सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक खुलेंगी।  निर्देश से जुड़ी आदेश की प्रति भी खबर के साथ संलग्न है। उसका अवलोकन कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here