-रात नौ बजे तक बंद हो जाएगी होम डिलीवरी की सुविधा
बक्सर खबर। कोविड को लेकर परेशानियों का दौर जारी है। सोमवार को डीएम अमन समीर ने सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों संग मौजूद हालात पर बैठक की। सीनियर अधिकारी मौजूद रहे, अन्य पदाधिकारी वीडियो संवाद के माध्यम से जुड़े। जिसमें एक दिन पहले राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन की चर्चा हुई। साथ ही कहा गया, पूर्व से शाम सात बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति थी। लेकिन, अब उसका समय छह बजे कर दिया गया है।
सिनेमा घर, पार्क, मॉल, जिम, क्लब आदि को बंद करने का आदेश पूर्व से दिया जा चुका है। शादी एवं श्राद्ध कार्यक्रम पर यह व्यवस्था लागू नहीं होगी। लेकिन, रात नौ बजे के रेस्टोरेंट होम डिलीवरी का कार्य निपटा लें। उसके बाद अनुमति नहीं होगी। बैठक में भीड़ कम करने के उपायों पर चर्चा हुई।
डीएम ने एसडीओ को निर्देश दिया। आवश्यकता अनुसार मुहल्लावार अल्टरनेट दुकान खोलने का खांका तैयार करें। वहीं स्वास्थ्य विभाग को जरुरत पड़े तो निजी एंबुलेंस को भी किराए पर लें। बेड की संख्या 1000 तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही नाइट कफर््यू का आदेश भी लागू है। उसका अनुपालन कराने के लिए सभी थानाध्यक्षों और बीडीओ को निर्देश दिया गया।