बक्सर खबर। धनसोई के गोईसैसीडेरा गांव में बुधवार की शाम अचानक गोलियां चलने लगी। जिससे पूरे गांव में हदशत का माहौल कायम हो गया। वहां पहुंचने वालों लोगों ने कुछ लोगों के साथ मारपीट की और दहशत फैलाने के लिए पांच-छह चक्र गोलियां चलाई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। उसने वहां से तीन जिंदा कारतूस और कुछ खोखे बरामद किए। सूचना के अनुसार दो लोगों ने इस सिलसिले में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित पक्ष के जर्नादन चौधरी एवं हरेन्द्र चौधरी द्वारा पुलिस को आवेदन देकर दो दर्जन लोगों के खिलाफ अलग-अलग नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
पुलिस को दिए आवेदन में जर्नादन चौधरी ने लिखा है कि वे शाम के समय अपने परिवार के साथ घर पर थे। इसी दौरान रविन्द्र सिंह, राकेश सिंह, राजेश सिंह उर्फ धुरान, ब्रजेश सिंह उर्फ किरान चारों पिता हरिनरायण सिंह अन्य लोगों के साथ मेरे घर पर धावा बोल दिए। इस दौरान मारपीट करने लगे तथा दहशत फैलाने के उद्धेश्य हवाई फायरिंग करने लगे। इस दौरान बीच-बचाव करने आए अवधेश चौधरी, जर्नादन चौधरी, सिकंदर चौधरी, हरेन्द्र चौधरी, रामएकबाल चौधरी जख्मी हो गए। वही हरेन्द्र चौधरी ने पुलिस को दिए आवेदन में लिखा है कि मेरी पत्नी एवं मेरी भाभी घरेलू विवाद को लेकर आपस में लड रही थी। दोनों को डांट-फटकार कर मामला को शांत कराया गया। इसी बीच मेरी मां गांव के एक व्यक्ति को बुलाने चली गई। मैं उनसे बात कर ही रहा था कि उपरोक्त आरोपी मेरे दरवाजे पर आकर मारपीट करते हुए घर का दरवाजा तोड दिए। इस दौरान इन लोगों ने नकदी रूपए लूटने का भी आरोप लगाया।