– अनुशासन समिति ने दस दिन में मांगा जवाब
बक्सर खबर। अनुशासन समिति भाजपा बिहार प्रदेश के अध्यक्ष विनय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी जिला बक्सर के पूर्व जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह एवं श्रीमती माधुरी कुंवर को पत्र लिखकर स्पष्टीकरण की मांग की है। इन दोनों पर आरोप लगा है कि आप ने भारतीय जनता पार्टी जिला बक्सर संगठन के समानांतर बैठक आयोजित कर संगठन एवं सांसद के खिलाफ नारेबाजी की है।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया तथा प्रिंट मीडिया के माध्यम से अनर्गल आरोप लगाया है। पार्टी बिरोधी बयान दिया, जिससे पार्टी की छवि धुमिल हुई है। जो दल विरोधी एवं घोर अनुशासनहीनता के दायरे में आता है। विनय सिंह अध्यक्ष (अनुशासन समिति ) दोनों पूर्व जिलाध्यक्षों से 10 दिनों के अंदर प्रदेश कार्यालय में उपस्थित होकर लिखित स्पष्टीकरण की मांग की है। पत्र में यह भी कहा गया है कि क्यों नहीं आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी उमाशंकर राय ने दी है।