बक्सर खबर। मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में छपरा के एक अधेड़ की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा गोला के पास अहले सुबह करीब तीन बजे हुई। घटनास्थल पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान छपरा जिला के नगर थाना क्षेत्र के दहियांवा गांव निवासी धीरेंद्र सिंह (50 वर्ष) के रूप में हुई।
पुलिस के अनुसार, सभी श्रद्धालु प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करके वापस छपरा लौट रहे थे। इसी दौरान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में चौसा गोला के समीप सामने से आ रही बोलेरो और ऑल्टो कार की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि धीरेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बोलेरो में सवार लोग दुर्घटना के बाद भागने में सफल रहे। घायलों में मृतक की पत्नी नीतू देवी, अशोक सिंह, रविंद्र नाथ पांडेय व उनकी पत्नी उषा देवी शामिल हैं। इनमें नीतू देवी की हालत नाजुक बनी हुई है। धीरेंद्र सिंह अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी को छोड़ गए हैं। बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि बेटा दिल्ली में पढ़ाई कर रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है और गाड़ी के नंबर की जांच कर वाहन मालिक की पहचान की जा रही है।