‌‌‌ डुमरांव बाईपास में खुलने जा रहा ‘श्री राधा हरि मॉल’

0
991

-रविवार को होगा शुभारंभ, अक्षरा सिंह का हो रहा आगमन
बक्सर खबर। डुमरांव के बाईपास रोड में रविवार को नया मॉल खुलने जा रहा है। इसके प्रोपराइटर अंजनी जमुना चौबे के अनुसार यहां बच्चे-बूढ़े, महिला और जवान, सबके लिए मिलेगा परीधान। अर्थात यह मॉल सिर्फ रेडिमेड वस्त्र से भरा रहेगा। अगर आपको किसी खास अवसर जैसे शादी-विवाह, जन्मदिन, त्योहार में कपड़े खरीदने हो तो एक जगह से दूसरे जगह जाने की जरुरत नहीं है।

परिवार के छोटे सदस्य से लेकर बुजुर्ग सदस्य तक के लिए सभी कपड़े आपको आसानी से एक ही छत के नीचे मिल जाएंगे। आज के व्यस्त समय में यहां-वहां दौड़ने की फजीहत से आपको निजात मिल जाएंगी। इस मौके पर भोजपुरी गायिका व अभिनेत्री अक्षरा सिंह को भी आमंत्रित किया गया है। सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अब इंतजार है बस उद्घाटन का। (विज्ञापन हित की खबर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here