‌‌‌बीपीएससी उत्तीर्ण कर श्रीकांत बने सप्लाई इंस्पेक्टर

0
1179

-इससे पहले पास की थी पंचायत सचिव की परीक्षा
बक्सर खबर। बिहार प्रशासनिक सेवा की परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों में श्रीकांत कुमार रंजन भी शामिल हैं। जो मुरार थाना क्षेत्र के खेवली गांव के निवासी हैं। इस होनहार युवक ने 66 वीं बीपीएससी में सफलता प्राप्त कर सप्लाई इंस्पेक्टर का पद प्राप्त किया है। इनके पिता का नाम अनूप देव मां का नाम राजकेशरी देवी है। हालांकि श्रीकांत शुरू से परिश्रमी छात्र रहे हैं।

इससे पहले भी उन्होंने बीएसएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर पंचायत सचिव का पद प्राप्त किया है। इसी बीच बीपीएससी के परिणाम घोषित हुए। बातचीत के क्रम में उन्होंने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा आरा से पूरी की। इंटर एएन कॉलेज व स्नातक वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय से किया है। इस कार्य में चाचा कल्याण कुमार को योगदान रहा हैं। श्रीकांत के बड़े भाई का नाम उदय रंजन व छोटे भाई का नाम विनय कुमार है। इसको लेकर परिवार में खुशी का माहौल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here