-नल-जल, बिजली और शौचालय का उठाया मुद्दा
बक्सर खबर। जुझारू महिला नेत्री श्वेता पाठक एक बार फिर मुखर हुई हैं। शुक्रवार को सैकड़ों महिलाओं के साथ तीन सूत्री मांगों को लेकर ज्योति चौक से विरोध मार्च निकाला। जो कवलदह सरोवर तक गया। इन महिलाओं ने हाथों में तख्तियां ले रखीं थी। जिन पर गलत बिजली बिल, शौचालय और नल-जल को मुद्दा बनाया गया था। इसको लेकर अपना विरोध जताते हुए श्वेता ने कहा कि नल का जल तो साहब दिखावा भर है। इसकी जितनी आलोचना हो कम है। क्योंकि ऐसा कोई गांव नहीं जहां हर घर तक पानी पहुंचता हो।
सरकार ने हर घर में शौचालय का नारा दिया था। लेकिन, सच यह है कि शौच करने गई महिलाओं के साथ आज भी घिनौनी हरकतें हो रही हैं। और बिजली को कौन कहें। इस विभाग के कर्मचारी भ्रष्टाचार पर उतारु हो गए हैं। और इसका परिणाम है, लोगों के यहां गलत बिल जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान सुमिता देवी, लालसा देवी, तारा देवी, संजू देवी, विवेक पाठक, धनलाल कोइरी, केदार चौहान, फागू पाठक, झामलाल गोड़, प्रमोद गुप्ता, लालदेव राम, धनजी राम, केदार राम आदि लोग शामिल थे।