बलिदान दिवस पर याद किए गए श्यामा प्रसाद मुखर्जी

0
128

-युवा मोर्चा ने गोयल धर्मशाला में आयोजित किया कार्यक्रम
बक्सर खबर। जन संघ के संस्थापक सदस्य डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी 23 जून को सदा के लिए यहां से विदा हो गए थे। इस तिथि को बलिदान दिवस के रुप में भाजपा के लोग मनाते हैं। आज मंगलवार को इस अवसर पर भाजयुमो की तरफ से गोयल धर्मशाला में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसका उद्घाटन भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश क्षेत्रीय पदाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने किया। उपस्थित युवाओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। अपने संबोधन में अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि एक देश में दो निशान दो प्रधान दो संविधान नही चलेगा।

इस संकल्प को पूरा करने में उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी। उनका यह संकल्प प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 35 A  और 370 हटाकर पूरा किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो के नगर अध्यक्ष दीपक सिंह व संचालन जिला महामंत्री विपुल राय ने किया। इस अवसर पर भाजयुमो के हिमांशु चतुर्वेदी, गोविंद मिश्रा, उषा दुबे, रीता शर्मा, त्रिभुवन पाठक, सौरभ तिवारी, राहुल दुबे, कतल सिंह, विकास कायस्थ, आदित्य पाण्डेय, मिथुन दुबे, यसुफ अख्तर, राकेश सिंह, प्रतीक सिंह, पंकज केशरी, सत्येंद्र पाण्डेय, दीपक प्रकाश दुबे, पीयूष उपाध्याय, अनूप सिंह, अमृत गुप्ता, शेखर कुमार, अनुज कुमार सहित अनेको युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here