सिहनपुरा में मनाई गई भाजपा नेता की प्रथम पुण्य तिथी

0
312

बक्सर खबर: अंचल के बड़का सिंघपपुरा गांव में समाजिक कार्यकर्ता दिनेश ओझा का प्रथम पुण्यतिथी मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन गांव के ठाकुरबाड़ी में किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंड़ित विमलेश ओझा ने किया। जिसमें उनके तैल्य चित्र पुष्प अर्पित के साथ बेद मंत्रो से हवन कर ओझा के आत्मा की शांति के लिए लोगों ने प्रार्थना की। इस अवसर पर भाजपा के सदर विधानसभा से प्रत्याशी रहे प्रदीप दूबे ने कहा कि स्वर्गीय दिनेश ओझा गरीबों के मसीहा थे तो युवाओं में उनकी छवि अग्रदूत की थी। ओझा की अकास्मिक निधन से सिघनपुरा गांव को ही नही।

पुरे क्षेत्र व जिले को नुकासन हुआ है। क्योकि ओझा हमेशा गांव व गरीबों के विकास के बारे में बात करते थे। स्वर्गीय ओझा ने कम समय में जितना लोगों के दिल पर अपनी छाप छोड़ गये है वह उनके व्यक्तित्व को दर्शाता है। इस मौके पर नवीन निश्चल चतुर्वेदी, गायक विष्णु ओझा, शशि बावला के अलावे गांव के तमाम लोग उपस्थित हुए जिसमें राधा द्विवेदी, शिवराम ओझा, विनय शंकर ओझा, सुरेश ओझा, छूमंतर ओझा, सुरेन्द्र ओझा, दिलिप ओझा, विमलेश ओझा,सर्वजीत दुब,े राघवेंद्र ओझा, अमित ओझा, ब्रजेश ओझा, शुभम ओझा, हृदेश ओझा, टुनटुन ओझा, आशीष भंडारी ओझा प्रशांत मिश्र, हकीम अंसारी, रविभुषण मिश्र इत्यादि लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here