-गंगा समग्र अभियान के संयोजक शंभु नाथ पांडेय के बुलावे पर पहुंचे ब्रह्मपुर
बक्सर खबर। सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य गुरुवार को ब्रह्मपुर पहुंचे। उन्होंने बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ महादेव के मंदिर में माथा टेका और भगवान भोले की पूजा अर्चना की। वे अपनी धर्मपत्नी के साथ गंगा समग्र अभियान दक्षिण बिहार के संयोजक शंभुनाथ पांडेय के बुलावे पर वहां आए थे। आगमन की पूर्व सूचना जिला प्रशासन को आधिकारिक रुप से दी गई थी। इस वजह से वहां विशेष इंतजाम किया गया था। उन्होंने मीडिया से हुई बातचीत में कहा कि यहां आकर लगा। यह जागृत स्थान है। मैं पुन: यहां आने का प्रयास करूंगा। अपने राज्य के लिए मैंने भगवान से प्रार्थना भी की है।
पूजा के दौरान पुजारी समिति के पंडित उमलेश पांडेय, चिंताहरण पांडेय, राजेश पांडेय, संतोष पांडेय, रुद्रराज पांडेय, खडानन्द पांडेय, नीरज पांडेय आदि द्वारा पूजा कराई गई। पूजा करने के पश्चात मंदिर पुजारी समिति के वरिष्ठतम सदस्य पं.हृदयानंद पांडेय व धर्मराज पांडे ने महामहिम राज्यपाल को एवं मोहनलाल पांडे, पं.मुटुर पांडे व धर्मराज पांडे (छोटे) ने उनकी धर्मपत्नी को शाल देकर सम्मानित किया। डुमरांव अनुमंडल पदाधिकारी कुमार पंकज व पं.भगवती पांडे द्वारा बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ का मोमेंटो फोटोग्राफ देकर सम्मानित किया गया। मौके पर डीडीसी डॉ.महेंद्र पाल, ब्रह्मपुर सी.ओ.रोहित कुमार अग्रवाल, डमरू पांडे, शेषनाथ पांडे, अजय पांडे, श्रीकांत पांडेय, उमाकांत पांडे आदि उपस्थित रहे।