-कुल 19 सदस्यों ने किया प्रमुख के विरूद्ध मतदान, हाई कोर्ट में आदेश को चुनौती
बक्सर खबर। सिमरी की प्रखंड प्रमुख प्रियंका पाठक व उप प्रमुख चंदन कुंवर के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव मंगलवार को पारित हो गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिकांत की मौजूदगी में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की बैठक बुलाई गई। इस दौरान कुल 20 सदस्य चर्चा में उपस्थित हुए। मत विभाजन की प्रक्रिया के दौरान 19 सदस्यों ने प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास के पक्ष में मतदान किया। वहीं उप प्रमुख चंदन कुंवर के विरूद्ध भी इतने ही लोगों ने मतदान किया।
वैसे सिमरी प्रखंड में कुल पंचायत समिति सदस्यों की संख्या 29 है। जिसमें नौ लोगों ने बैठक में भाग नहीं लिया। वहीं दूसरी तरफ प्रमुख के समर्थक सदस्यों ने बताया कि यह मत विभाजन न्यायालय के आदेश के विरूद्ध हुआ है। वहां से इस पर रोक लगा गई थी। जिसकी अवहेलना कर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ऐसा किया है। न्यायालय ने उन्हें नोटिस जारी कर सात मार्च को अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है।