बक्सर खबर : नए कप्तान के कार्यकाल में पहलीबार बड़े पैमाने पर बुधवार को तबादले हुए हैं। इसमें दो बातें खास देखने को मिली। एक तरफ जहां सिमरी इलाके में क्लीन स्वीप हो गया है। वहीं कृष्णाब्रह्म में पहली बार महिला थानेदार की तैनाती की गई है। नए आदेश के तहत नीतू प्रिया को कृष्णाब्रह्म की कमान सौंपी गई है। नीतू इससे पहले डुमरांव थाने में तैनात थीं। 2009 बैच की दारोगा नीतू पहली बार थानेदार बनी हैं।
इसी आदेश में सिमरी प्रखंड के अंतर्गत आने वाले दो ओपी और सिमरी के थानेदार को भी बदल दिया गया है। वहां के थानाध्यक्ष सुधीर को हटाकर रंजीत को कमान सौंपी गयी है। तिलक राय हाता ओपी और रामदास राय ओपी के प्रभारियों को भी बदल दिया गया है। सिमरी में हुए इन तबादलों को राजनीतिक कारण से जोड़कर देखा जा रहा है। क्योंकि पिछले महीने यहां की शिकायत जिला परिषद के प्रतिनिधि विजय मिश्रा ने पुलिस महानिदेशक से की थी।