-पार्टी नेता अनिल कुमार ने दिए लोकसभा चुनाव लड़ने के संकेत
बक्सर खबर। देश के हर वर्ग के लोगों को न्याय तभी मिलेगा। जब बहन मायावती देश की प्रधानमंत्री बनेगी। आइए हम सब मिलकर इस अभियान में जुट जाए और बाबा साहब के सपने को साकार करें। यह बातें सोमवार को बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में अनिल चौधरी ने कहीं। शहर के नगर भवन में आयोजित सम्मेलन में बतौर अतिथि केन्द्रीय प्रदेश प्रभारी लाल जी मेधानकर, सुरेश राव व बसपा के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार मौजूद थे। इन लोगों ने दीपक जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच पर ही बाबा साहेब व कांशी राम की तस्वीर रखी थी। जिस पर सबने माल्यार्पण किया।
खचाखच भरे नगर भवन में उपस्थित लोगों को देख अनिल कुमार ने कहा कि आपकी ताकत बताती है हम बिहार से दर्जनों सांसद भेज बहन मायावती जी को दिल्ली पहुंचा सकते हैं। अपने भाषण के क्रम में उन्होंने बार-बार बक्सर का उल्लेख किया और यहां के लिए हर कुर्बानी देने जैसी बातें कहीं। जो यह इशारा कर रहीं थीं कि अनिल कुमार यहां से बसपा के लोकसभा उम्मीदवार हो सकते हैं। केंद्रीय राज्य प्रभारी लाल जी मेधांकर ने कहा कि देश और राज्य की सरकार लगातार गरीबों, किसानों, मजदूरों, शोषितों के साथ अन्याय कर रही है। आज ज़रूरत है कि सभी कार्यकर्ता मिलकर यह संकल्प लें कि किसी भी कीमत पर तन मन धन से लगकर ज्यादा से ज्यादा लोकसभा सीट जिताकर बहन जी को दिल्ली की गद्दी पर बैठाए।
राज्य प्रभारी एडवोकेट सुरेश राव ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी कार्यकर्ता के जुनून और उत्साह एवं बहन जी के प्रति समर्पण को देखकर मैं यह निश्चित रूप से यह कह सकता हूं कि आनेवाले चुनावो में बहुजन समाज पार्टी बक्सर समेत पूरे बिहार से दर्जनों सीट जिताकर बहन जी को दिल्ली की गद्दी पर आसीन करेगी। कार्यक्रम को मुख्य सेक्टर इंचार्ज संजय कुमार मंडल, प्रदेश महासचिव रंजन पटेल, मुख्य सेक्टर इंचार्ज सुनेश कुमार, मुख्य सेक्टर इंचार्ज अरुण कुमार, प्रदेश महासचिव अभिमन्यु कुशवाहा, सेक्टर इंचार्ज सुभाष अंबेडकर, पूर्व महासचिव लालजी राम, पूर्व सांसद प्रत्याशी शिव कुमार कुशवाहा, चक्रवर्ती चौधरी, जयनारायण राम, जिला प्रभारी हरिहर मेहरा, शेषनाथ कुशवाहा, संतोष कुशवाहा, हरी प्रसाद हरी, बिजली राम, शिव बहादुर पटेल, जितेंद्र कुशवाहा, सरोज चमार, कमलेश राव, रमेश राजभर, अजय कुमार, लक्ष्मण सिंह समेत दर्जनों लोगों ने संबोधित किया