भूकंप सुरक्षा सप्ताह में इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने पेश की रचनात्मकता की मिसाल बक्सर खबर। स्थानीय इटाढ़ी रोड स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में आयोजित भूकंप सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्रों ने अद्भुत रचनात्मकता और जागरूकता का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का विषय था “भूकंप से सुरक्षा एवं बचाव”, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने चित्रों के माध्यम से भूकंप के दौरान अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों और बचाव तरीकों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में सिवानी कुमारी ने पहला स्थान प्राप्त किया। उनके चित्र ने भूकंप के दौरान सुरक्षा उपायों को अत्यंत प्रभावी और सजीव रूप में प्रस्तुत किया, जिसने निर्णायक मंडल को प्रभावित किया। वहीं, विद्या कुमारी ने द्वितीय स्थान हासिल किया। उनके चित्र में भूकंप से बचाव के उपायों को रचनात्मक और शिक्षाप्रद तरीके से प्रदर्शित किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राम नरेश राय ने समापन समारोह में विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा, “सिवानी और विद्या जैसी प्रतिभाएं हमारे समाज का भविष्य हैं। इस तरह की प्रतियोगिताएं न केवल छात्रों की रचनात्मकता को बढ़ावा देती हैं, बल्कि उन्हें सामाजिक मुद्दों के प्रति अधिक जागरूक भी बनाती हैं।” इस आयोजन को सफल बनाने में डॉ शैलेश कुमार, डॉ जीवेश उज्ज्वल और डॉ उत्कर्ष राज का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।महाविद्यालय प्रशासन ने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देने का संकल्प लिया है, ताकि छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और सामाजिक जागरूकता बढ़ाने के अधिक अवसर मिल सकें।