-फुटबॉल के फाइनल मुकाबले में पुराना भोजपुर की टीम बनी उपविजेता
बक्सर खबर। यूनाइटेड क्लब सीवान की टीम ने कस्तुरबा स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता जीत ली है। रविवार को खेले गए फाईनल मुकाबले में सीवान की टीम ने मेजबान पुराना भोजपुर को 1-0 से पराजित कर दिया। मैच का एकमात्र गोल सीवान की तरफ से खेलने वाले युगाण्डा के उस्मान ने पहले हाफ के 34 वें मिनट में लगाया। जो अंत तक निर्णायक साबित हुआ। हालांकि मेजबान टीम के खिलाड़ियों ने भी बेहतरीन खेल से उपस्थित हजारों दर्शकों का दिल जीत लिया।
लेकिन वे अंत तक गोल दागने में सफल नहीं हुए। सात दिनों तक चली इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने वाली दोनों ही टीमों के खेल की सबने प्रशंसा की। यही कारण है कि फाइनल मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। मैच में मुख्य रेफरी की भूमिका हरेंद्र यादव ने जबकि सहायक रेफरी की भूमिका में जनार्दन यादव, ओम प्रकाश सिंह, बिट्टू सिंह और चुनमुन शर्मा आदि ने सहयोग किया। इस्लाम अंसारी व मनोज ने लोगों को आंखो देखा हाल सुनाया।
पुराना भोजपुर के गोलकीपर को मिला मैन ऑफ द मैच
बक्सर खबर। मैच के दौरान पुराना भोजपुर टीम के गोलकीपर अनुज ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर अपनी टीम के लिए कई गोल बचाए। अनुज के प्रयास से ही स्कोर 1-0 रहा। उनकी चुस्ती तथा बेहतर रक्षण के लिए निर्णायक मंडल द्वारा उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। अंतिम दिन डुमरांव महाराज के महाराज चन्द्र विजय सिंह ने खेल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा फुटबॉल आज भी दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल है। इसके लिए उन्होंने आयोजकों को धन्यवाद दिया। साथ ही विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। इस दौरान आयोजन समिति के नन्द जी सिंह, पपल सिंह, विनोद वर्मा, संजय तिवारी के अलावे दारा सिंह, डा. भोला केशरी, पंकज चौरसिया, डा विनोद प्रसाद, पूर्व डीएसपी ददन सिंह, ब्रह्मा ठाकुर, संजय कुशवाहा, अभिमन्यु सिंह, धनजी सिंह, कामेश्वर प्रसाद सिन्हा, निर्मल प्रसाद, नागेंद्र नाथ ओझा, भरत चौधरी और पूर्व ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मण चौधरी समेत कई अन्य मौजूद थे।