जिले में साढ़े छह लाख लोगों को नहीं मिला है आयुष्मान कार्ड

0
569

-कवायद तेज करने के लिए पीडीएस दुकानों पर लगेगा शिविर  
बक्सर खबर। आयुष्मान कार्ड योजना के तहत जिले में 11 लाख 87 हजार 600 लोगों को जोड़ा जाना है। लेकिन अभी तक जिले में सिर्फ पांच लाख 18 हजार लोगों का ही आयुष्मान कार्ड बन सका है। इसकी समीक्षा एक जुलाई को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने की। उन्होंने इस काम में तेजी लाने के लिए जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर शिविर लगाने का निर्देश दिया।

जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार अलामा मुख्तार, वरीय उप समाहर्ता बक्सर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी बक्सर, जिला कार्यक्रम समन्वयक आयुष्मान भारत एवं जिला प्रबंधक वसुधा केंद्र को इस बैठक में आमंत्रित किया गया था। उन्होंने कहा आप सभी आपस में समन्वय स्थापित कर ग्रामीण स्तर पर प्रत्येक पीडीएस दुकान पर शिविर लगाकर लोगों को कार्ड प्रदान करें। इसी कार्य की अगली समीक्षा आठ जुलाई को होगी। महत्वपूर्ण बैठक में आयुष्मान भारत के आई0टी0 मैनेजर को अनुपस्थित रहने के कारण शो-कॉज करते हुए वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया गया।

यह निर्देश भी दिया गया कि जिले के जो बड़े अस्पताल हैं। उन्हें इस योजना से जोड़ा जाए। ताकि लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके। बैठक में वरीय उप समाहर्ता बक्सर, चिकित्सा पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी बक्सर, जिला कार्यक्रम समन्वयक आयुष्मान भारत एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे। यहां एक बात और जानने योग्य है। आयुष्मान कार्ड फिलहाल उन्हीं का बनना है। जिनके नाम से राशन कार्ड जारी है। अर्थात राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की सूची में उनका नाम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here