‌‌‌छह बाइक बरामद, यूपी और बिहार के चोर गिरफ्तार

0
1891

-एसपी ने कहा अंतरराज्यीय गिरोह, यूपी में खपाते थे गाड़ियां
बक्सर खबर। पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें से तीन बक्सर व अन्य तीन उत्तर प्रदेश के उजियार और भरौली के हैं। हांलाकि अभी गिरोह के कुछ अन्य सदस्य पुलिस की हिरासत में नहीं आए हैं। उनकी तलाश जारी है। इनके पास से चोरी की छह बाइक बरामद हुई है। जिसमें तीन अपाची व तीन हिरों की बाइक है। एसपी यूएन वर्मा ने आज शनिवार को पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। इनका गिरोह बिहार और यूपी में फैला है। यहां से बाइक चोरी कर उजियार और भरौली के युवकों की सहायता से यूपी में बेचते थे। गिरोह के दो सदस्य 30 जनवरी को चोरी की बाइक के साथ ज्योति चौक के पास पकड़े गए। भास्कर सिंह व शिवम उर्फ उगरु सिंह दोनों वीर कुंवर सिंह कालोनी के रहने वाले हैं।

पूछताछ में उन्होंने बताया कि नयाबाजार में चोरी की बाइक है। छापामारी में वहां से पांच बाइक मिली। पुलिस ने महेश कुमार पुत्र सिताराम सिंह नयाबाजार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ हुई तो पता चला वे बाइक यहां से चुराकर यूपी में बेच देते हैं। वहां के अपराधियों की तलाश में पुलिस ने छापामारी की। धीरज सिंह पुत्र ददन यादव, आर्यन कुमार पुत्र चन्द्रमा मल्लाह दोनों उजियार, सरोज कुमार पिता राउफ इद्रीसी भरौली, तीनों थाना नरही, जिला बलियां यूपी को गिरफ्तार किया गया। नगर थाना में इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया। एसपी के अनुसार इस कार्य में सदर अंचल के इंस्पेक्टर मुकेश, नगर कोतवाल रंजीत कुमार, नगर थाने के रौशन कुमार, रजनीश व टाइगर मोबाइल की टीम का अहम योगदान है। पीसी के दौरान डीएसपी सतीश कुमार व यह सभी पदाधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here