-गाड़ी के गेट व गुप्त जगहों पर छिपा रखी थी बड़ी खेप
बक्सर खबर। स्कॉर्पियो में शराब छिपाकर ले जा रहे छह लोगों को उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को गिरफ्तार किया। इन सभी को सिमरी प्रखंड से सटे जवही दियर बांध से पकड़ा गया। उत्पाद विभाग के अनुसार यह लोग उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लेकर लौट रहे थे। वाहन की तलाश ली गई तो गेट, सीट, इंजन और अन्य कई जगहों पर छिपाकर रखे गए एट पीएम शराब के कुल 500 टेट्रा पैक बरामद हुए। इसकी जानकारी देते हुए उत्पाद निरीक्षक दिलीप पाठक ने बताया कि गिरफ्तार किए लोगों में किसलय गौतम (36) पुत्र परमानंद पांडेय ग्राम हजपुरवा, चंदन कुमार (28) पुत्र सुधीर कुमार ठाकुर, ग्राम रामपुर, ( दोनों थाना वारिसनगर, जिला समस्तीपुर,)।
दुर्गेश ठाकुर (25) पुत्र देवेंद्र ठाकुर, ग्राम हजपुरवा, मोनू कुमार (26) पुत्र भगवान दास, राजीवनगर, पटना, विक्की कुमार (23) पुत्र रामसुमेर प्रसाद, इंद्रपुरी, थाना पाटलिपुत्र, पटना, राम कुमार पांडेय (52) पुत्र राम सज्जन पांडेय ग्राम हजपुरवा, थाना वारिसनगर, समस्तीपुर शामिल हैं। इन सभी को कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद मीडिया के सामने भी लाया गया। शुक्रवार को उन्हें जेल भेजा जाएगा। पूछने पर ज्ञात हुआ कि जब्त वाहन इनमें से ही एक चंदन कुमार का है। जो समस्तीपुर के रहने वाले हैं।