दो दिनों में छह सड़कों का शुभारंभ, पचास करोड़ रुपये होंगे खर्च

0
189

-कोरानसराय-सरेंजा पथ को मिली पथ निर्माण विभाग से मंजूरी
बक्सर खबर। चुनावी मौसम दस्तक दे चुका है। जिसका लाभ जिले की ग्रामीण सड़कों को मिलता दिख रहा है। परिवहन मंत्री संतोष निराला ने आज बुधवार को तीयरा-धनसोई पथ के हरपुर-कनेहरी पथ का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सेवा योजना के तहत स्वीकृत तियरा धनसोंई पथ के हरपुर से कनेहरी तक 2 किलोमीटर 143.41 लाख, दुसरा ककरियां धनसोंई पथ से चचरियां तक 2.740 किलोमीटर प्राकल्लित राशि 231.026 लाख, तीसरी सुरुआत ककरियां धनसोंई पथ से देवकुली होते हुए खेमाजपुरा 1.526 किलोमीटर तक राशि 95.31लाख चौथी सडक 2.3किलोमीटर राशि 220.87 राशि से परसियां से लोदीपुर भैरोडीह तक बनेगी । इन सड़कों के शिलान्यास के बाद ग्रामीणों में काफी खुशी देखने को मिला।

-दो पथों को पथ निर्माण से मिली मंजूरी
बक्सर खबर। जिले के सबसे लंबे पथों में से एक कोरानसराय-सरेंजा पथ। जो वास्तविक रुप में ब्रह्मपुर से सिकरौ पथ है। इसका सबसे खास भाग है। कोरानसराय से सरेंजा। इस पथ को राज्य सरकार ने पथ निर्माण विभाग के हवाले कर दिया है। जिससे अब भविष्य में इसकी मरम्मत आसान हो जाएगी। साथ ही चौसा-धनसोई, भाया दिनारा पथ को भी अब पथ निर्माण विभाग के जिम्मे सौंप दिया गया है। इन दो सड़कों पर लगभग 40 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्र नीतीश कुमार ने किया। स्थानीय स्तर पर परिवहन मंत्री संतोष निराला ने इसका शिलान्यास किया।

इसके लिए कोरानासराय में शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया था। सरेंजा पथ की लंबाई 28.65 किलोमीटर है। इस मार्ग के निर्माण में 2396.99 लाख की राशि सुकृति किया गया। वहीं दूसरी परियोजना चौसा से धनसोंई तक (शेरशाह सूरी पथ) जिसकी लंबाई 17.30 की मी है। इस पर 1742.56 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके लिए कुकुढ़ा में शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष विंध्याचल सिंह कुशवाहा, विनोद राय, वीर राय ,इंद्रेश पाठक उपेंद्र सिंह ज्योति प्रकाश सुखदेव राय ,अमितेश सिंह, दिनेश सिंह के अलावे एनडीए घटक दल के नेता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here