बक्सर खबर : छ: फरवरी से इंटर की परीक्षा प्रारंभ हो रही है। 16 को इसका समापन होगा। इसके बाद 21 से 28 तक माध्यमिक परीक्षा होगी। प्रशासन के स्तर से इसकी तैयारी के लिए शुक्रवार को ही डीएम ने बैठक बुलाई थी। उन्होंने केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिया। कहीं भी कदाचार की शिकायत मिली तो खैर नहीं। मुख्य गेट पर कड़ी जांच हो। इसके लिए प्रत्येक केन्द्र पर महिला सुरक्षा कर्मी भी तैनात रहेंगी।
प्रत्येक कक्ष में दो विक्षक रहेंगे। ध्यान रहे उनके पास मोबाइल फोन नहीं होने चाहिए। विक्षक अगर फोन लेकर केन्द्र तक जा सकते हैं। लेकिन उनका अपना फोन कार्यालय में जमा करने होंगे। जो भी मजिस्ट्रेट परीक्षा की निगरानी के लिए केन्द्रों में जाएंगे। वे वहां उपलब्ध पंजी पर अपनी रिपोर्ट दर्ज करेंगे। वहां उन्होंने क्या देखा, परीक्षा कैसे चल रही है। उसका जिक्र उन्हें दर्ज करना अनिवार्य होगा।
सभी केन्द्रों पर वीडियो ग्राफी होगी। बगैर परिचय पत्र के कोई कर्मी परीक्षा केन्द्र के अंदर नहीं जाएगा। परीक्षा शुरू होने से दस मिनट पहले प्रश्न पत्र कक्षों में पहुंच जाने चाहिए। जिस भी केन्द्र पर परीक्षा का सेंटर बना है। वहां उन सभी कमरों में ताला लगा होना चाहिए। जिनका उपयोग परीक्षा में नहीं हो रहा। सूचना के अनुसार इंटर की परीक्षा के लिए जिले में 26 केन्द्र बनाए गए हैं।