बक्सर खबर : छठ त्योहार का असर मंगलवार को देखने में आया। दुकानदार ग्राहक को देख ऐसा हबक्का मारे ले तैयार बैठे हैं, कहिए मत। अब एक लौकी बेचने वाले की सुनकर आप क्या कहेंगे। सामने खड़े पत्रकार ने पूछा कइसे बा। बोला छोटका पचास बड़का साठ। पास में खड़ा दूसरा व्यक्ति बोला। का रे.. गरदन काट ले बे का। दुकानदार झेप गया।
चली दस गो कम दी, बड़ा महंगा खरीद के आइल बा। अनाणी दुकानदारों की वजह से बाजार का भाव मुंबई के शेयर बाजार की तरह उछल रहा है। वैसे नारियल 60 से 80 रुपये जोड़ा, ईख 20, 30, 40 जोड़ा। कुल मिलाकर बाजार का हाल यही है। दुकानदार का सौदा व खरीददार की जेब। दोनों के बीच तालमेल बैठा तो मनाइए छठ।