‌‌‌डुमरांव से लापता हुआ छठी कक्षा का छात्र, परिजन परेशान

0
918

-बुधवार को अपराह्न तीन बजे निकला था घर से
बक्सर खबर। डुमरांव पुराना थाना के समीप का रहने वाला तेरह वर्षीय छात्र मोहित राज लापता हो गया है। बुधवार को अपराह्न तीन बजे के लगभग वह घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकला था। उसके बाद से कोई सुराग नहीं मिल रहा। देर शाम तक जब वह घर नहीं आया तो परिजन उसको लेकर परेशान हुए। जहां-तहां, दोस्त-मित्र से पूछताछ शुरू हुई।

अंतत: घर वालों ने इसकी सूचना डुमरांव थाने को दी। पुलिस को दी गई सूचना के अनुसार इसके पिता का नाम ओंकार उर्फ भोला केशरी है। जो डुमरांव पुराना थाना के समीप स्थित ईश्वर सिंह की गली में रहते हैं। अगर आप में से किसी ने इस बच्चों को देखा हो अथवा कोई जानकारी हो तो कृपया इन फोन नंबर पर इसकी सूचना दे सकते हैं।
number 8797102650
7488231036
9204701152

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here