‌‌‌ गुलरिया डेरा का नारा, सड़क नहीं तो वोट नहीं

0
460

-ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार का लगाया गांव के बाहर बैनर
बक्सर खबर। सड़क नहीं तो वोट नहीं, का नारा लगाते हुए गुलरिया डेरा गांव के लोगों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। यहां के युवकों ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। यहां लगभग सौ-डेढ़ सो परिवार रहते हैं। घरों की संख्या भी इतनी ही है। उनका कहना, हमारे गांव की तरफ किसी का ध्यान नहीं है। गांव कृष्णाब्रह्म थाना के बड़का ढकाईच पंचायत से लगा हुआ है।

वीडियो में महिलाएं, बच्चे व बुजुर्ग यह कहते सुने जा रहे हैं। बारिश के दिनों में बहुत परेशानी होती है। कोई बीमार हो जाए तो उसे चारपाई पर उठाकर ले जाना होता है। बच्चे स्कूल जाने से कतराते हैं। क्योंकि उन्हें कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। इन लोगों की मांग है। हमारे गांव के मुख्य पथ को बनाया जाए। नहीं तो हम लोग मतदान का बहिष्कार करेंगे। जिसका बैनर भी गांव तक आने वाले बिजली के खंभों पर टांग दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here