-मंत्री व विपक्ष के नेता ने कहा किसानों के साथ हुआ अन्याय
बक्सर खबर। चौसा अंचल के बनारपुर गांव में गुरुवार को किसानों से मिलने भाजपा के कई नेता पहुंचे। इनमें भाजपा प्रतिपक्ष के नेता सम्राट चौधरी भी शामिल थे। सबसे पहले दोपहर दो बजे वे पूर्व कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रातप के साथ वहां गए। उन्होंने राज्य सरकार को किसान विरोधी बताया। अपने कथन में उन्होंने कहा कि किसानों को उचित मुआवजा मिलना चाहिए। वहीं अपराह्न चार बजे के लगभग बनारपुर गांव में स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे भी पहुंचे। उन्होंने पुलिस द्वारा की गई बर्बर कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि एसजेवीएन मुआवजे का भुगतान करने को तैयार है। यह जिला प्रशासन के स्तर से रेट रिवाइज कर भुगतान होना चाहिए।
लेकिन जब वे सभा समाप्त कर वापसी को तैयार हुए तो कुछ लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दी गई। जब उनका काफिला वहां से निकला तो उनके वाहन पर किसी ने ईट भी चला दिया। हालांकि इससे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। यह सभा बनारपुर गांव के खेल मैदान में हो रही थी। हालांकि इसके बावजूद सांसद बनारपुर गांव में गए। 10 जनवरी की रात जिन अशोक तिवारी के घर में पुलिस ने परिवार के सदस्यों से मारपीट की थी। उनके परिजनों से मिले और उनके लिए खड़े रहने का आश्वासन दिया।