-डीएम ने किया निरीक्षण, अतिक्रमण, बिजली के खंभे व पेड़ हटाने का दिया निर्देश
बक्सर खबर । शहर के आईटीआई मैदान से लेकर स्टेशन रोड तक बन रहा शहर का छोटा बाईपास इस माह के अंत तक चालू हो जाएगा। हालांकि इस पर आवागमन अभी भी जारी है। लेकिन, लगभग तीन-सौ मीटर लंबा हिस्सा अधूरा है। इसकी मुख्य वजह जगह-जगह बिजली के खंभे, ट्रांसफार्मर और कुछ पेड़ हैं। इस सप्ताह डीएम अंशुल अग्रवाल ने इसके लिए पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। उनके सामने कुछ समस्याएं गिनाई गई। जिसका अवलोकन करने शनिवार को डीएम स्वयं मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिजली विभाग और वन विभाग के अधिकारियों को भी तलब किया था।
उन्हें निर्दश दिया गया। ट्रांसफार्मर और खंभों को हटाया जाए। जो पेड़ मध्य में आ रहे हैं। उन्हें भी स्थानान्तरित करने का प्रयास किया जाए। यहां सड़क के साथ एक तरफ चौड़ा फुटपाथ भी बन रहा है। जिस पर सीमेंट की ईट लगाई जा रही है। साथ ही दोनों तरफ चौड़ी नाली बन रही है। जिससे जल निकासी की समस्या से निजात मिल सके। यह सभी काम 31 मई तक पूरे कर लिए जाएंगे। इसका भरोसा पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों प्रशासन को दिया। इस पथ के बनने से चरित्रवन और स्टेशन की दूरी कम हो जाएगी। साथ ही जाम लगने की स्थिति में बड़़े वाहनों को यहां से मार्ग परिवर्तित किया जा सकता है।