शराब तस्करों पर रखें पैनी नजर, जनता को थाने में न दौडाए: एसपी

0
1172

बक्सर खबर। चुनावी तैयारी को लेकर बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह एक्शन में हैं। गुरूवार को डुमरांव अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष को साफ नसीहत देते नजर आए।  ड्यूटी के दौरान अधिकारी व सिपाही किसी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गुरुवार को एसपी नीरज ने सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

लंबित मामलों को लेकर थानेदार और अनुसंधानकर्ताओं की जमकर  क्लास ली। एसपी ने अनुसंधानकर्ताओं को फटकार लगाते हुए कहा कि इस बार सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ रहा हूं। अगली बार अगर पेंडिंग मामले मिले तो सीधे सस्पेंड करूंगा। इसलिए गश्ती के साथ-साथ केस के अनुसंधान पर ध्यान दें।

कई लोग थाने में सादे लिबास में ड्यूटी कर रहे थे। उन्हें भी एसपी ने फटकार लगाई। इसके साथ ही साथ ही उन्होंने शराब तस्करों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि अगर एफआईआर के लिए पीड़ित परिवार को दौड़ाया मैं सीधा कार्रवाई करूगां। हर हाल में अपराधी जेल होना चाहिए पीड़ित को इंसाफ मिलना चाहिए। क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने, लंबित कुर्की जब्ती का निष्पादन करने का हिदायत दी। जनता की समस्याएं दूर करने पर फोकस करें। निरीक्षण के दौरान पहुंचे एसपी नीरज सिंह ने चुनाव ड्यूटी हेतु आने वाले बल के रूकने की व्यवस्था, संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों की जानकारी लेने पर चर्चा हुई। एसपी ने विधानसभा चुनाव को निर्विध्न सम्पन्न कराने हेतु बल की आवश्यकता के बारे में  जाना। गुंडे बदमाशों की सूची व थानों के रिकार्ड अपडेट करने, सामान्य सुरक्षा योजना के तहत चेक पोस्ट की सुरक्षा एवं पेट्रोलिंग कराने का निर्देश दिए। इस दौरान डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह के अलावे सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here