समाजिक समरसता विगाड़ने के आरोप में ग्यारह पर मुकदमा

0
566

डुमरांव। नगर के ठठेरी बाजार मुहल्ले में दो समाजिक सद्भावना विगाड़ने के आरोप में पुलिस ने ग्यारह लोगों को नामजद आरोपी बनाया था। थानाध्यक्ष शिव नरायण राम के वयान पर डुमरांव थाने में मामला दर्ज किया गया है। ज्ञात हो कि मासूमों के कारण उत्पन्न विवाद के बाद जिसमें अभिभावक आमने-सामने आ गये थे। एक पक्ष के आलमगीर ने दूसरे पक्ष के अमित नामक युवक पर धारदार हथियार से वार कर जख्मी कर दिया।

दोनों पक्षों के बीच सुलह भी हो गया था। परन्तु दो घंटे बाद कुछ शरारती तत्वों द्वारा इसे सांप्रदायिकता का रूप दिया जाने लगा। लेकिन मौके की नजाकत को समझते हुए पुलिस प्रशासन तत्काल मौके पर पहुंचा। पहले तो लोग समझने को तैयार नहीं हुए। पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। मुहल्ले में अतिरिक्त पुलिस बल को भी मंगवाना पड़ा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रात में ही डीएम राघवेन्द्र सिंह व एसपी राकेश कुमार ठठेरी बाजार पहुंच दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया। इस दौरान कुछ देर के लिए ठठेरी बाजार पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था। डुमरांव एसडीपीओ के.के.सिंह ने कहा कि कोई भी सामज को ताड़ने की इज्जात नही है। इसके लिए आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here