जाति और धर्म से ऊपर उठकर समाज में भाईचारे की भावना को बढ़ावा दिया बक्सर खबर। सामाजिक कार्यकर्ता इंदुशेखर प्रसाद सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के असामयिक निधन पर शहर के ज्योति प्रकाश चौक के समीप एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिले के विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं और नेताओं ने इस अवसर पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की। सभा में गुड्डू सिंह के सामाजिक योगदान को याद करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। सभा में उपस्थित वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता दीनानाथ ठाकुर ने कहा, “गुड्डू सिंह गरीबों और जरूरतमंदों के लिए हमेशा सहारा बने रहते थे। उन्होंने जाति और धर्म से ऊपर उठकर समाज में भाईचारे की भावना को बढ़ावा दिया। उनका योगदान जिले के इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा।”
इस मौके पर शिव प्रसाद सिंह, वरिष्ठ नेता बबन सिंह, निर्मल सिंह कुशवाहा, मोहन चौधरी, सिद्धेश्वर प्रसाद बक्सरी, धीरेंद्र प्रसाद, वार्ड पार्षद हिटलर सिंह, राधेश्याम यादव, विजय जी, पूर्व मुखिया अजय सिंह सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। वक्ताओं ने कहा कि गुड्डू सिंह का जीवन समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत था। उनकी सेवा भावना और सामाजिक समरसता को प्रोत्साहित करने के कार्य हमेशा स्मरणीय रहेंगे। उन्होंने जरूरतमंदों की मदद करके समाज में एक उदाहरण प्रस्तुत किया। उपस्थित सभी लोगों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को इस कठिन समय में सहनशक्ति दें। गुड्डू सिंह के योगदान को याद करते हुए लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनकी स्मृतियों को सहेजने का संकल्प लिया।