– परिवार ने उठाई न्याया की मांग
बक्सर खबर। धनसोई बाजार निवासी व्यवसायी विनोद साह के 28 वर्षीय पुत्र महेश कुमार की हत्या होली के दिन हत्या हो गई थी। उसके परिजनों से मिलने रविवार को समाजसेवी मिथिलेश पाठक उनके घर पहुंचे। पीड़ित परिवार से मिलकर ढाढ़स बंधाया तथा पीड़ित परिवार को हर तरह की सहयेाग की बात कहते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की। पीड़ित परिवार ने समाजसेवी मिथिलेश पाठक से कहा की घटना के तीन सप्ताह बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कारवाई नहीं किया गया हैं। घटना के आरोपी मिथिलेश पांडेय अभी तक फरार हैं। अभी तक इस मामले में शिक्षक द्वारिका पाण्डेय ही सरेंडर किया है। बाकी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं।
वही व्यवसायी धर्मेंद्र प्रसाद ने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन द्वारा मुख्य आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किया गया तो रामनवमी पर्व बीतने के बाद धनसोई बाजार के सभी व्यवसायी काला बिल्ला बांध दुकान बंद कर चरण बद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे। इस दौरान समाज सेवी ने कहा कि कानून पर भरोसा रखे, इस मामले से डीजीपी को भी अगवत कराया जाएगा। परिजनों ने बताया कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए दिया था। नौकरी नहीं लगने की स्थिति में वह शिक्षक द्वारिका पाण्डेय एवं उनके भाई मिथिलेश पांडेय से दो वर्षों से रुपए लौटाने की मांग कर रहा था। इसी दौरान होली पर्व के दिन रुपए का तगादा करने पहुंचे महेश कुमार को लोहे के रॉड से मार कर लहूलुहान कर दिया गया। हमें न्याय मिलना चाहिए।