बक्सर खबर। इसे आप क्या कहेंगे। सामाजिक कार्यकर्ता रामजी सिंह जो एक शिक्षक ने उपहार स्वरुप बाइक दी है। शिक्षक भी ऐसे जो खुद का बड़ा स्कूल नहीं चलाते। न ही कालेज से मोटी पगार लेते हैं। उनका स्वयं का परिचय है कि निजी कोचिंग चलाते हैं। उनकी नजर में जो व्यक्ति पीडि़त मानवता के लिए बेहतर कार्य करे उसकी मदद कर हम एक साथ अनेक लोगों की मदद कर सकते हैं। जी हां सबके सुख-दुख में शामिल होने वाले रामजी सिंह के पास स्वयं की बाइक नहीं है। इस वजह से वे खासे परेशान होते थे। जब जरुरत पड़ती थी शिक्षक एम के पांडेय की स्कूटी मांग कर ले जाते थे।
यह देख रेडियन्स कोचिंग के संतोष जी ने यह निर्णय लिया। रामजी को एक बाइक उपहार स्वरुप देंगे। क्योंकि यह युवक प्रतिदिन अपना खाकर दूसरों की मदद करता है। शहर के मशहूर रसायन विज्ञान के शिक्षक संतोष जी ने चार दिन पहले बक्सर खबर को यह जानकारी दी। आज शुक्रवार को उन्होंने बाइपास रोड स्थित अपने शिक्षक संस्थान के परिसर में रामजी के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया। उन्हें स्प्लेंडर बाइक सौंपी। मदर टेरेसा का आपना आदर्श मानने वाले संतोष ने कहा मुझे उम्मीद है रामजी सिंह और लोगों की मदद करेंगे। वहीं रामजी ने उनका आभार प्रकट करते हुए कहा मेरे पास संसाधन नहीं था। इससे थोड़ी परेशानी जरुर होती थी। लेकिन आज मुझे वह बात याद आ रही है। किसी महापुरूष ने कहा है यदि आप समाज के लिए ईमानदारी, निष्ठा व नि: स्वार्थ भाव से खड़े होते हैं तो एक दिन यह समाज भी आपके लिए खड़ा होता है। इस दौरान मुखलाल, पिंटू सिंघानिया समेत कोचिंग की छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहीं। सभी को संतोष जी ने यह शिक्षा दी आप हमेशा लोगों की मदद करें। यही शिक्षा है यही मानवता है।