-प्रत्येक रविवार को छात्र व युवा भी करते हैं हिस्सेदारी
बक्सर खबर। मां गंगा भारतवर्ष की सबसे महत्वपूर्ण नदी हैं। आध्यात्मिक दृष्टिकोण से उनका महत्व तो ऐसा है। जिसका बखान करना संभव नहीं। लेकिन, लोग लगातार उनको मैला कर रहे हैं। हालांकि कुछ ऐसे लोग भी हैं। जिन्होंने जागरूकता और गंगा स्वच्छता दोनों का अभियान छेड़ रखा है। इसकी कड़ी में चौसा के गंगा घाट पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लगातार 62वें रविवार को स्वच्छता का अभियान चलाया।
साथ ही गंगा घाट तक जाने वाले रास्ते पर जगह-जगह पौधे भी लगाए। इसमें अविरल गंगा समिति के अध्यक्ष रवीश कुमार जायसवाल, सुपरवाइजर तेजू खरवार, जोगिंदर चौधरी, वार्ड पार्षद आनन्द रावत, वार्ड पार्षद चन्दन चौधरी, प्रतिनिधि वार्ड पार्षद शैलेश कुशवाहा, वरीय अधिवक्ता वसीम अकरम, बड़े भैया जय किशोर सिंह, राधेश्याम चौधरी , राकेश चौधरी, मेराज राइन, सुहैल राइन, समाज सेवी राजू खरवार, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मो मुस्तफा एवं अन्य लोग मौजूद रहे।