बक्सर खबर:सोमवार को साफखाना रोड़ में एसओई कामर्स क्लासेज डुमरांव के द्वारा छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें एसओई कामर्स के द्वारा उन छात्रों को सम्मानित किया गया जो कोचिंग से सफल हुए है। कार्यक्रम का उद्घाटन इंटर काॅलेज के प्रोफेसर मनोरंजन त्रिपाठी, एसओई कामर्स के डारेक्टर डा. अभीषेक कुमार, एसओई के डायरेक्टर अमित नरायण सिंह, छात्रनेता दीपक यादव, मनोज कुमार, आशुतोष कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा साक्षी कुमारी ने की।
इसके बाद इंग्लिश स्वागत गीत अंकिता, विनिता, अंजली व नाव्या ने प्रस्तुत किया तो हिन्दी में निधी, शिम्मी, खुशी, सस्वती से स्वगात गीत गा कर अतिथियों का मनमोह लिया। वहीं इंटर काॅलेज डुमरांव के प्रोफेसर मनोरंजन त्रिपाठी ने कहा कि एसओई कोचिंग संस्थान हमारे डुमरांव के लिए गर्व की बात है कि जब से खुला है और कामर्स शिक्षक डा. अभिषेक द्वारा पढ़ाया जा रहा है, तब एसओई कामर्स क्लासेज के छात्र जिले ही नही पुरे बिहार में नाम कर रहे है।
वहीं छात्र नेता दीपक ने कहा कि इस संस्थान की सबसे बड़ी खायसियत है कि छात्रा ही सबसे अधिक टाॅपर करती है। शिक्षक मनोज कुमार ने कहा कि मेहनत करने वाले बच्चे टाॅपर होते है खास कर जो समस्याओं से लड़ा हो वो हमेशा टाॅपर बना है क्योंकि इतिहास गवाह रहा है कि पढ़ने वाले छात्र के बीच गरीबी आड़े नही आती है। इस मौके पर संजय कुमार अंकित कुमार, शालू कुमारी, असरफ जमाल, दीपक कुमार, मोहित जयसवाल, रीमा कुमारी, अमृत, आरती के अलावे दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।
जिन छात्रों ने एसओई कामर्स क्लासेज ने किया सम्मानित
बक्सर खबर:पिछले तीन सालों से एसओई कामर्स क्लासेज डा. अभिषेक कुमार के प्रयास और छात्रों के लगन व मेहनत से जिले ही नही बिहार में भी अपना परचम लहराया है। पूर्व कि तरह कोचिंग संस्थान द्वारा वर्ष 2018 के $2 छात्रों को हौसला बढ़ाने के लिए छात्र सम्मान का आयोजन किया गया। जिसमें इस कामर्स से वर्ष जिले में दुसरा स्थान प्राप्त करने वाली साक्षी कुमारी पांचवा स्थान हासिल करने वाली प्रीति केसरी, नौवा स्थान पर कब्जा जमाने वाले परवेज आलम व शिवानी कुमारी को मेडल व ट्राॅफी देकर कर सम्मानित किया गया। इसके अलावे बेहतर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली नीधी श्रीवास्तव, अकाश आनंद, प्रीति कुमारी, रूबी कुमारी, शक्ति प्रभा, विवेक मेहता, ज्योति कुमारी, प्रीति, वृति पाण्डेय, आरूही कुमारी, मोहम्द आसीफ, संस्कार शेखर, प्रतिज्ञा कुमारी, आराध्या कुमारी, प्रियंका, नाजिया परवीन को मेडल व ट्राॅफी देकर अतिथियों ने सम्मानित किया।