– शास्त्रों के अनुसार जहां होगा दृश्य, वहीं लगता है सुतक
बक्सर खबर। आज आठ अप्रैल को सूर्य ग्रहण लग रहा है। लेकिन, भारत वर्ष में दृश्य न होने के कारण यहां इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। ज्योतिष शास्त्र के ज्ञाता पंडित नरोत्तम द्विवेदी बताते हैं कि शास्त्रों के अनुसार जहां सूर्य ग्रहण दृश्य होता है। वहीं उसका सुतक प्रभावी होता है।
हमारे यहां किसी तरह का भेद नहीं लगेगा। लोग नित्य की भांति पूजा अर्चना, अपनी समस्त दैनिक क्रियाएं करेंगे। वैसे आपकी जानकारी के लिए हम बता दें भारतीय समय अनुसार यह ग्रहण अपराह्न 3:42 से संध्या 8:52 तक इसक ग्रहण काल है। मैक्सिको, अंटार्कटिका के इलाके में यह देखा जाएगा।