भारत वर्ष में दृश्य नहीं है सूर्य ग्रहण, नहीं होगा कोई प्रभाव

0
279

बक्सर खबर। आज दस जून को लगने वाले सूर्य ग्रहण का कोई प्रभाव भारत पर नहीं पड़ेगा। ज्योतिष गणना के अनुसार यह भारत वर्ष में दृश्य नहीं हैं। इस लिए यहां के लोगों को किसी तरह की सतर्कता बरतने की जरुरत नहीं। पंडित नारोत्तम द्विवेदी बताते हैं ग्रहण का प्रभाव नहीं है। इस लिए सुतक की जरुरत भी नहीं। वहीं खगोलिय घटना पर नजर रखने वाले वैज्ञानिकों के अनुसार ग्रहण दोपहर 1:42 से प्रारंभ हो रहा है। जो संध्या 6:41 तक बना रहेगा।

इसे वलय ग्रहण अर्थात रिंग ऑफ फायर कहा गया है। उनका मानना है यह लद्याख व हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्से में दृश्य होगा। हालांकि हम यहां विवादों इत्तर अगर बात करें तो आज का दिन ज्योतिष और वैज्ञानिक गणना की परीक्षा भी है। शाम तक स्पष्ट हो जाएगा, विज्ञान के दावे ज्योतिष गणना से कितने अलग हैं। अगर भारत में ग्रहण नहीं दिखा तो ज्योतिष गणना वैज्ञानिकों की गणना पर भारी पड़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here