– सलामी के साथ दी गई अंतिम विदाई
बक्सर खबर। जिला मुख्यालय स्थित श्मशान घाट पर सीआरपीएफ के जवान राजेश यादव को सैन्य सम्मान के साथ मंगलवार को अंतिम विदाई दी गई। सीआरपीएफ जवानों ने पार्थिव शरीर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। जिले के डुमरांव निवासी राजेश यादव मध्य प्रदेश के शिवपुरी में तैनात थे। 24 दिसम्बर को जन्मदिन के दिन ही हृदयाघात से उनकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि अहले सुबह उनसे टेलीफोन पर बात हुई थी।
रात्रि पहर मध्य प्रदेश में ही उन्हें हृदयाघात हो गया। जिससे उनकी मौत हो गई। मंगलवार को जवान का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा पैतृक गांव डुमरांव पहुंचा। जहां नम आंखों से लोगों ने अपने सपूत को श्रद्धांजलि दी और फिर जिला मुख्यालय के चरित्रवन स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। जवान के भाई संतोष यादव ने कहा कि 24 दिसंबर की रात उन्हें अचानक सांस लेने में तकलीफ महसूस हुई। इसकी जानकारी अपने साथियों को दी। साथियों की मदद से उन्हें शिवपुरी स्थित अस्पताल ले जाया गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना जब उनकी पत्नी को मिली तो उनके करुण क्रंदन से हर कोई गमगीन हो गया। डुमरांव विधायक अजीत कुमार सिंह, एसडीएम कुमार पंकज, एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार के अलावा अन्य लोग ने श्रद्धांजलि अर्पित की।