किसी ने जलाया चीन का झंडा किसी ने मोमबत्ती

0
122

-चीन के साथ हुई झड़प से लोगों में उबाल
बक्सर खबर। भारतीय सीमा पर चीनी के सैनिकों के साथ हुए विवाद के कारण देश में उबाल है। आज बुधवार को जिले में कई जगह सांकेतिक प्रदर्शन हुआ। किला मैदान में युवा शक्ति, कवलदह शहीद स्मारक पर युवा समाजसेवी संगठन और संध्या समय भगत सिंह चौक पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया।

रामलीला मंच पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान युवा शक्ति सेवा संस्थान ने सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारत के वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और साथ ही चीन के झंडे को जलाकर प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया। इसमें शामिल हुए लोगों ने कहा चीन से सभी प्रकार के व्यापारिक संबंध तत्काल प्रभाव से बंद किए जाएं और चीनी वस्तुओं का आयात पूरी तरह से रोका जाए।

श्रद्धांजलि में एनससयुआई

इस दौरान रामजी सिंह, प्रमोद केसरी, मुकेश कुमार, ललन जी, गगन सिंह, सोनू राय, रॉबिन सिंह, छतन, अनीश रॉय, मो रेहान, मोहम्मद नेयाज, जितेंद्र ठाकुर, अनिल तिवारी, पिंटू कुमार मौजूद रहे। वहीं भगत सिंह चौक पर मोमबत्ती जला शहीदों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही भारत की सरकार को कमजोर बताया। इस राजनीतिक श्रद्धांजलि में एनससयुआई के अनुराग त्रिवेदी, विकाश पांडेय, विशाल खरवार, मोनू चौबे, आशिफ अली, पंकज पटेल, दीपक राय, आकाश श्रीवास्तव आदि शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here