जल्द चालू होगा सिमरी और गंगौली का एक्सचेंज

0
760

बक्सर खबर : सिमरी प्रखंड मुख्यालय और गंगौली का टेलीफोन एक्सचेंज जल्द ही चालू होगा। इसका निर्देश दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा के विशेष सचिव नीतीश्वर कुमार ने बिहार दूरसंचार विभाग को दिया है। शुक्रवार को इस विषय को लेकर युवा नेता विजय मिश्रा ने संचार भवन में मंत्री के कार्यालय पहुंचे। इस आशय का पत्र उन्होंने मंत्री के कार्यालय को सौंपा। तत्काल कार्रवाई करते हुए विशेष सचिव नीतीश्वर मिश्रा ने जीएम बिहार को दिए।

वहां से टीडीएम आरा-बक्सर को इसके लिए एक माह की मोहलत दी गई है। विजय मिश्रा ने बताया ग्रामीण एक्सचेंज बंद होने से प्रखंड क्षेत्र में लोग परेशान हैं। आज के दौर में सभी सेवाएं टेलीफोन से जुड़ी हैं। इसके लिए एक्सचेंज का चालू होना नितांत आवश्यक है। हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द सिमरी का दूरभाष केन्द्र चालू हो जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here