-नावानगर की चुनावी सभा में भाजपा उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी के लिए मांगा वोट
बक्सर खबर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को जिले के नावानगर पहुंचे थे। जहां उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा। बक्सर मेरे लिए खास है। यहां 515 करोड़ की लागत से बन रहा मेडिकल कॉलेज का काम इसी वर्ष पूरा हो जाएगा। इटाढ़ी के पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई शुरू हो गई है। बक्सर में इंजीनियरिंग कॉलेज बनकर तैयार हो गया है। आप सभी भाजपा के उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी को वोट दें। विकास और भी तेज होगा।