‌‌‌सुरक्षा को लेकर स्वर्ण व्यवसायियों के साथ एसपी ने की बैठक

0
1251

-मेन रोड में तैनात रहेंगे हथियार वाले पुलिसकर्मी
बक्सर खबर। स्वर्ण व्यवसायियों के साथ एसपी मनीष कुमार ने मंगलवार को विशेष बैठक की। इसमें सुरक्षा के मुद्दे पर उनकी राय ली गई। स्वर्णकार संघ की तरफ से अध्यक्ष अशोक सर्राफ, महासचिव विनय कुमार व कोषाध्यक्ष बबन जी वर्मा भी बैठक में शामिल हुए। एसपी ने व्यवसायियों से पूछा कि आप लोगों की मौजूदा वक्त में क्या जरुरत है। आप बेहिचक ऐसे विषयों को रखिए। स्वर्णकार संघ ने उन्हें बताया कि हमारा मुख्य कारोबार ठठेरी बाजार मोड़ से लेकर सिंडिकेट नहर मोड के मध्य है।

हालांकि यहां चौक-चौराहे पर ट्रैफिक वाले पुलिसकर्मी रहते हैं। लेकिन, इन जगहों पर शस्त्र धारी पुलिस वालों को भी तैनात किया जाए। कम से कम दोपहर बाद से लेकर शाम के समय में वे पुराना चौक, ठठेरी बाजार मोड, मूनिम चौक वाले रोड में विशेष नजर रखें। इसके अलावे कुछ अन्य विषय पर भी चर्चा हुई। एसपी मनीष कुमार ने सभी व्यवसायियों से आग्रह किया कि आप लोग सीसीटीवी कैमरे लगाए। सिर्फ दुकान में नहीं।

‌‌स्वर्ण व्यवसायियों के साथ बैठक करते एसपी मनीष कुमार

उसका इंतजाम ऐसा हो कि पूरी सड़क व सभी चौक स्पष्ट रूप से नजर में हों। व्यवसायियों ने बताया कि एसपी ने हमारी बातों को गंभीरता से लिया और कहा कि कल से ही हथियार बंद सिपाहियों का चलंत दस्ता उस इलाके में तैनात कर दिया जाएगा। उन्हें निर्देश होगा कि मुख्य जगहों पर वे विशेष रूप से कैंप भी करें। बैठक में एसपी के अलावा सदर डीएसपी गोरख राम, व्यवसायी राधेश्याम समेत सभी प्रमुख व्यवसायी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here