एसपी ने डुमरांव एसडीपीओ को शराब तस्करी पर लगाम लगाने का दिया टास्क

0
438

बक्सर खबर: एसपी नीरज कुमार सिंह ने शनिवार को डुमरांव एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया। एसपी ने इस दौरान घंटो कार्यालय के एक-एक फाईलों को खंगाला तथा कार्यो के प्रति संतोष जताया। एसपी ने इस दौरान एसडीपीओ केके सिंह से विधानसभा चुनाव की तैयारी पर भी चर्चा किए। उन्होंने चुनाव से पहले वारंटियों को गिरफ्तार करने तथा शराब तस्करी पर लगाम लगाने की बात भी कही। एसपी ने एसडीपीओ से वैसे लोगों की सूची बनाने को कहा जो पिछले चुनाव में अपने गांव या बूथ में बवाल मचाने या किसी तरह के उपद्रव में शामिल थे।

एसपी ने कहा कि हर हाल में विस चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से निपटाना है। उन्होंने कहा कि यहा प्रथम चरण में चुनाव हो रहा है। जिस कारण विशेष सतर्कता बरतनी पड़ेगी। एसपी ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण निपटाने के लिए शराब तस्करी पर भी पैनी नजर रखनी होगी। इसके अलावे दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहनों तक की गहराई से जांच की जाए ताकी शराब तस्कर अपने मंसूबे में कामयाब न हो सके। इसके अलावे भी एसपी ने कई आवश्यक निर्देश दिए। वैसे एसपी एसडीपीओ कार्यालय के कार्यो से काफी संतुष्ट दिखे तथा इसके लिए एसडीपीओ की सराहना भी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here