‌‌‌एसपी ने लौटाए 58 लोगों के मोबाइल फोन

0
212

-आम जन से जताई खुशी, अब तक 1000 लोगों को मिला लाभ
बक्सर खबर। एसपी कार्यालय में रविवार को लोगों की भीड़ जमा थी। जिनकी संख्या 58 थी। पूछने पर ज्ञात हुआ यह वे लोग हैं। जो अपना मोबाइल फोन लेने यहां पहुंचे हुए हैं। थोड़ी देर में एसपी मनीष कुमार अपने कार्यालय पहुंच गए और लोगों के मध्य फोन का वितरण शुरू हुआ। लोग कतार लगाकर खड़े थे और बारी-बारी से एसपी उन्हें फोन दे रहे थे। पूछने पर उन्होंने मीडिया को बताया कि बक्सर पुलिस पिछले एक वर्ष से यह अभियान चला रही है।

जिनका फोन गुम अथवा चोरी हो जाता है। उनका सनहा दर्ज कर ईएमआई नंबर के आधार पर उसकी तलाश की जाती है। जो फोन मिल जाते हैं, उनके स्वामी को उसे लौटा दिया जाता है। पांच फरवरी को नौंवी बार वितरण कार्यक्रम रखा गया था। अब तक जिले की पुलिस लगभग एक हजार फोन बरामद कर लोगों को वापस कर चुकी है। कार्यालय के बाहर खड़े लोगों से बात करने पर उन्होंने कहा कि हम लोग तो अब उम्मीद छोड़ चुके थे। हमारा गुम हुआ फोन वापस मिल सकेगा। लेकिन, पुलिस ने हमारी मदद की इसके लिए उन्हें धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here