-अनुमंडल क्षेत्र के थानाध्यक्षों की गलायी क्लास
बक्सर खबर। एसपी नीरज कुमार सिंह ने बुधवार की शाम डुमरांव अनुमंडल मुख्यालय पहुंचे। थानाध्यक्षों पहले ही डुमरांव थाना बुला लिया गया था। सबको पता था, कप्तान इलाके में बढ़ी चोरी की घटनाओं से नाराज हैं। हाल ही में कोरानसराय व डुमरांव थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटनाओं के साथ ही डुमरांव के टीवीएस बाइक एजेंसी में हुई चोरी की घटना पर उन्होंने अब तक हुई कार्रवाई का ब्योरा मांगा।
बढ़ते अपराध पर चिंता जताते हुए थानाध्यक्षों से इस पर लगाम लगाने को कहा। एसपी के तेवर से थानाध्यक्षों की पेशानी पर बल पड़ गया। उन्होंने स्पष्ट किया रात्रि गश्त बढ़ा दें। फरार वारंटियों की धरपकड़ तेज करें। बाइक की चेकिंग बढ़ाए। बैठक में डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर बैजनाथ चैधरी, डुमरांव थानाध्यक्ष विन्देश्वरी राम, सिकरौल थानाध्यक्ष आलोक कुमार, मुरार मनोज पाठक, कोरानसराय राजन मालवीय, नावानगर संजय कुमार, बासुदेवी प्रभारी, सोनवर्षा ओपी मौजूद थे।